मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मंडल कारा में बंद इच्छुक कैदियों को अब कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसका शुभारंभ मंगलवार को मुंगेर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने किया। कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स के साथ कम्प्यूटर लैब का भी उद्घाटन मंगलवार को डीएम ने किया। मौके पर मंडल कारा अधीक्षक किरण निधि सहित अन्य मौजूद थे। मंडल कारा में बंदियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिक संसूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा दिया जाएगा। इच्छूक बंदियों को 15 दिन का कम्प्यूटर प्रशिक्षण मंडल कारा के बंदियों को दिया जाएगा। मंगलवार को 60 बंदियों ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए निबंधन कराया। काराधीक्षक किरण निधि ने बताया कि बंदियों के कम्प्यूटर ट्रेनिंग के लिए कम्प्यूटर रूम बनाया गया है। प्रशिक्षित बंदियों को प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र भी...