कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंडल कारा कोडरमा में बंद विचाराधीन बंदियों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ताराटांड़ झुमरीतिलैया निवासी कुसुम देवी ने शुक्रवार को आवेदन देकर अपने पुत्रों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा पुलिस अधीक्षक कोडरमा को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। कुसुम देवी द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, उनके पुत्र कृष कुमार और नीतीश कुमार को हाल में बैटरी चोरी के मामले में तिलैया पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। शुक्रवार को परिजन जब उनसे मिलने पहुंचे, तो कृष कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या-4 के इंचार्ज राहुल सोनकर ने उसके साथ मारपीट की है। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए उससे 2,500 रुपये की रंगदारी मांगी गई तथा पैसे नहीं देने पर बाथरूम साफ कराने की धमकी द...