अररिया, फरवरी 21 -- डीएलएसए सेक्रेटरी ने अररिया मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण अररिया, विधि संवाददाता। न्यायमण्डल अररिया के प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर गुरुवार को अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव मंडल कारा अररिया का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान लीगल एड डिफेन्स कॉउंसिल के सहायक सह जेल विजिटिंग अधिवक्ता अरुणेश गौरव भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान डीएलएसए सेक्रेटरी ने मंडल कारा में काराधीन बंदियों से मुलाकात की गई तथा उनसे उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। निरीक्षण के दौरान काराधीन बंदियों के वार्ड, वासरुम, पानी की उपलब्धता, अस्पताल, बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, मुलाकाती कक्ष, वीसी की व्यवस्था, भोजनालय, महिला वार्ड, महिलाओं एवं उनके साथ रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं,...