अररिया, दिसम्बर 10 -- अररिया, संवाददाता बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस और बिहार मानवाधिकार आयोग के 17वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंडल कारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर काराधीक्षक सुजीत कुमार झा ने कारा के बंदियों को मानवाधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बंदियों को उनके अधिकारों और विधिक जागरूकता संबंधी जानकारी दी। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा भेजे गए एलएडीसीएस के द्वारा गरीब बंदी को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए अधिवक्ता की सुविधा और जुर्माना नहीं चुकाने वाले बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से आर्थिक मदद की सुविधा के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। बिहार मानवाधिकार आयोग के निदेशानुसार आयोजित कार्यक्रम में काराधीक्षक सुजीत कुमार झा के अलावा मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, सदर एसडीपीओ सुशील...