समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा स्थित मंडल कारा परिसर के मुख्य द्वार से रविवार को बाइक चोरी की घटना हुई। इसको लेकर पीड़ित ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है। पीड़ित की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के केशोनारायणपुर खनुआ गांव निवासी अमरनाथ झा के रूप में हुई है। बताया गया कि अमरनाथ झा रविवार की सुबह जेल में बंद अपने पिता से मुलाकात करने मंडल कारा पहुंचे थे। उन्होंने जेल गेट के पास अपनी बाइक खड़ी की और भीतर चले गए। करीब दो घंटे बाद जब वे मुलाकात कर बाहर निकले, तो वहां से उनकी बाइक गायब थी। इसके बाद उन्होंने आसपास काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। अंतत: थक-हारकर उन्होंने इस संबंध में मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। इस मामल...