जामताड़ा, जुलाई 21 -- मंडल कारा में नियमित औचक छापेमारी का डीसी ने दिया निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की डीसी ने समीक्षा की। इसके अलावा मंडल कारा के नए जेल निर्माण स्थल पाथरचपड़ा हेतु जलापूर्ति के निमित्त प्राक्कलन, कारा की सुरक्षा, कारा में संसीमित बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता, ड्रैगन लाइट, जैमर आदि सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया। इस दौरान में नए जेल निर्माण स्थल पाथरचपड़ा में जलापूर्ति हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से सुधारोपरांत प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया है। किंतु उक्त डीपीआर में तकनीकी प्रतिवेदन की स्वीकृति नहीं रहने से, व...