मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मंडल कारा में शनिवार की अल सुबह डीएम और एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस द्वारा औचक छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के समय कारा अधीक्षक किरण निधि भी मौजूद थीं। इस दौरान अधिकारियों और पुलिय कर्मियों ने मंडल कारा के पुरुष कैदी सेल, महिला कैदी सेल, कैदी अस्पताल, किचन सहित सभी 17 सेल का औचक निरीक्षण किया। हालांकि औचक निरीक्षण के दौरान कहीं से किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। रात 2 से सुबह 4 बजे तक मंडल कारा के सभी सेल की तलाशी अधिकारियों द्वारा ली गई। लेकिन कहीं से किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। डीएम ने बताया कि यह कार्रवाई जेल की विधि-व्यवस्था संधारण और विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच के लिए की गई। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जांच के दौरान मं...