जहानाबाद, अक्टूबर 27 -- काको ,निज संवाददाता । लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर मंडल कारा काको में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कारा प्रशासन ने बंदियों के लिए जेल परिसर में ही अस्थायी तालाब का निर्माण किया है और पूजा सामग्री तथा वस्त्र आदि उपलब्ध कराए हैं, ताकि बंदी श्रद्धा और सुरक्षा के साथ यह पर्व मना सकें। कारा अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि इस वर्ष मंडल कारा में पांच पुरुष और दो महिला बंदी छठ व्रत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि बंदी किसी भी प्रकार की बाधा के बिना, अनुशासन और श्रद्धा के साथ पूजा संपन्न करें। अधीक्षक ने बताया कि कारा परिसर में छठ का माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण है। बंदियों में इस अवसर को लेकर जोश और उमंग देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि तालाब किनारे सफाई, पूजन...