सासाराम, नवम्बर 18 -- सासाराम, एक संवाददाता। मंडल कारा में मंगलवार को एचआईवी एड्स से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर एचआइवी एड्स व यौनरोग जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 100 बंदियों की एचआइवी व यौन रोग जांच की गयी। इसके बाद बचाव को लेकर कई तरह की जानकारियां दी गई। जिला एड्स पर्यवेक्षक डॉ. धर्मदेव सिंह ने बताया कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना व सिविल सर्जन के निर्देश पर मंडल कारा में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें 100 बंदियों की एचआईवी व यौनरोग की जांच की गयी। जांच के दौरान सभी बंदियों के रिपोर्ट निगेटिव पाये गए। शिविर में जेल चिकित्सक विपिन कुमार सिन्हा, दंत चिकित्सक डॉ. नुरेश आलम, डेंटल हाइजिन आशीष कुमार रंजन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर जेल उपाधीक्षक कृष्ण कुमार झा, संदीप कुमार, चंदीप कुमार, ब्रजेश क...