देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि मंडल कारा में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ और गैर-संचारी रोग जैसे डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर की जांच और जागरूकता के लिए एक संयुक्त स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पहल प्रथम चक्र कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच, प्रारंभिक पहचान और समय पर उपचार सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के दौरान कुल 76 कैदियों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई। विशेषज्ञ डॉक्टर ने कैदियों का शारीरिक परीक्षण किया और उन्हें रोगों से संबंधित जानकारी, आवश्यक परामर्श तथा समय पर उपचार और दवाइयां उपलब्ध कराई। इस दौरान कैदियों को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी दी गई, ताकि उन्हें स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व को समझने में मदद मिल सके। स्वास्थ्य कार्यक्रम...