सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर-25 का आयोजन 1 दिसम्बर से 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग, वरीय क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा द्वारा बताया गया कि परीक्षा के आयोजन हेतु सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है। क्षेत्रीय केन्द्र स्तर से सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है, जिससे कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जा सके।इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा अन्तर्गत 8 जिलों में कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वहीं इसके अतिरिक्त ऑनलाइन मोड के परीक्षार्थी हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक, सहरसा एवं कैदी शिक्षार्थियों हेतु मण्डल कारा सहरसा में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर अलग...