जहानाबाद, सितम्बर 19 -- कैदियों की व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र को लेकर दिए गए कई आवश्यक निर्देश काको, निज संवाददाता। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे काको स्थित मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला स्तर के कई वरीय पदाधिकारी और विभिन्न थानों की पुलिस टीम भी साथ रही। निरीक्षण दल ने जेल के सभी वार्डों की बारीकी से तलाशी ली। प्रत्येक कोने की गहन जांच की गई ताकि सुरक्षा व्यवस्था का वास्तविक आकलन किया जा सके। इस संबंध में जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि मंडल कारा की औचक जांच के दौरान कहीं से भी कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि नियमित निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते जेल का माहौल पूरी तरह नियंत्रित और अनुशासित बना हुआ है। निरीक्षण के बाद प्...