कटिहार, अक्टूबर 31 -- कटिहार, एक संवाददाता अग्निशमालय के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा गुरुवार को मंडल कारा परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान कैदियों, जेल कर्मियों और पदाधिकारियों को आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले बचाव एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। इस दौरान फायर विभाग की टीम ने विभिन्न प्रकार की आग और उनसे निपटने के उपायों का प्रदर्शन किया। मंडल कारा से सम्बंधित पाधिकारी, कार्मियों, और बंदियों व लोगों से आग लगने की स्थिति में घबराएं नहीं, तुरंत अग्निशमन विभाग के सरकारी नंबर पर सूचना देने कि अपील कि गई ताकि समय रहते राहत कार्य शुरू किया जा सके। मौके पर एसडीएफओ साधना भारती के नेतृत्व में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। उनके साथ प्रधान अग्निक राजा बाबू, चंद्रजीत कुमार, अग्निक मनीष कुमार और रोशन कुमार उपस्थित थे। टीम ने...