बांका, अक्टूबर 16 -- बांका,नगर प्रतिनिधि। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मंडल कारा बांका में एक दिवसीय विशेष शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बंदियों के समग्र स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करना था। इस स्वास्थ्य शिविर में सदर अस्पताल बांका से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बंदियों की शारीरिक और मानसिक स्थिति का गहन परीक्षण किया। मानसिक रोग विशेषज्ञ एम. यू.फारुख ने बताया की, बंदियों में मानसिक तनाव, अवसाद, चिंता और नींद न आने जैसी समस्याएं आम देखने को मिलीं। हमने उन्हें तनाव प्रबंधन, मेडिटेशन और परामर्श की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। मानसिक स्वास्थ्य का सुधार बंदियों के पुनर्वास के लिए अत्यंत आवश्यक है। वहीं डॉ मनोज ने कहा कि, बंदियों में मधुमेह, उच्च ...