बांका, अगस्त 18 -- बांका, एक संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर मंडल कारा बांका में रविवार प्ली बारगेनिंग के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बांका के सचिव राजेश कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार तथा एलईडीसीएस से अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने भाग लिया। कार्यशाला में कारा अधीक्षक आशीष रंजन सहित जेल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में कैदियों को प्ली बारगेनिंग (सौदा अभिवाक) की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। यह एक ऐसी विधिक प्रक्रिया है जिसमें अभियुक्त, अभियोजन पक्ष तथा पीड़ित के साथ न्यायालय की सहमति से समझौता कर सकता है और अपराध स्वीकार करने पर आरोपों या सजा में रियायत प...