गुमला, नवम्बर 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला द्वारा रविवार को मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख व सदस्यों ने भाग लिया। शिविर में कैदियों को विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं व उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। अधिवक्ताओं ने बताया कि किसी भी कानूनी सहायता के लिए प्राधिकार द्वारा नियुक्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्य सदैव उपलब्ध रहते हैं और कैदी इसका लाभ ले सकते हैं।इसी क्रम में आज जेल परिसर में मेडिकल कैंप भी लगाया गया। जिसमें कैदियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। मौके पर डीएन ओहदार,बुंदेश्वर गोप, जितेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार पांडे के जेल पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...