कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की पहल पर होनहार कोडरमा योजना के तहत मंडल कारा, कोडरमा में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान कोडरमा द्वारा 8 से 17 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्घाटन मंडल कारा पुस्तकालय भवन में उपायुक्त ऋतुराज, अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कान्त झा और जेल अधीक्षक राजमोहन रंजन ने संयुक्त रूप से किया। उपायुक्त ऋतुराज ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बंदी इस प्रशिक्षण में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और अपने समय का सार्थक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन एक संभावनाशील व्यवसाय है, जिससे स्वरोजगार अपनाकर आत्मनि...