साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- साहिबगंज। साहिबगंज मंडल कारा के 17 विचाराधीन बंदियों को प्रथम चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मधुपुर उपकारा शिफ्ट कर दिया गया है। कुल चार चरणों में करीब 100 बंदियों को मधुपुर उपकारा भेजने की योजना है। इसके लिए जेल प्रशासन ने बंदियों की सूची तैयार कर ली है। बताया जाता है कि बीच कुछ के जमानत पर बाहर आ जाने से शिफ्टिंग होने वाले बंदियों की संख्या कम हुई है। दरअसल,साहिबगंज मंडल कारा में क्षमता से अधिक बंदी हो जाने से 100 बंदियों को मधुपुर उपकारा शिफ्ट करने का निर्देश जेल आइजी ने 31 अक्टूबर 2025 को ही पत्र लिखकर यहां के कारा अधीक्षक को दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक यहां के जेल में बंदियों की परसेंटेज ऑफ ऑक्यूपेंसी यानी अधिभोग या कब्जा दर 146.67 है। राज्य के जेलों में बंदियों का औसत परसेंटेज ऑफ ऑक्यूपेंसी यानी अधिभोग दर 93.57 ह...