सहरसा, जुलाई 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।अब मंडल कारा के बंदी को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ मिलेगा। 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग बंदी को योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना से आच्छादन के लिए मंडल कारा सहरसा में विशेष शिविर लगया जा रहा है। मंडल कारा सहरसा में 50 वृद्धा पेंशन एवं चार विधवा पेंशन के हैं लाभार्थी बंदी रह रहे हैं। जिन्हें सरकार की महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। मंडल कारा, सहरसा में बंद 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध , विधवा एवं दिव्यांग बंदी को सामाजिक सुरक्षा की पेंशन योजना से आच्छादित करने के लिए मंडल कारा अधीक्षक के सहयोग से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। योजना के सबंध में बंदियों को जागरूक किया गया । जानकारी हो की बिहार सरकार ने दिव्यांगों, विधवाओं और वृद्धों के लिए सामाजिक स...