गढ़वा, अप्रैल 21 -- गढ़वा। मंडल कारा में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। गढ़वा सदर अस्पताल के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कैदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। रक्तचाप, शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य जांच हुई। उसके अलावा बंदियों का स्वास्थ्य संबंधी काउंसलिंग भी की गई। शिविर के दौरान आवश्यकता अनुरूप दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। अनुमंडल पदाधिकारी सह जेल अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर से पूर्व जेल अदालत का भी आयोजन किया गया। उसमें डालसा सचिव निभा, अधिवक्तागण और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स की पूरी टीम की मौजूदगी रही। वहीं स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉक्टर टी पीयूष, डॉक्टर कुमार पीयूष, डॉ जेपी ठाकुर, सत्येंद्र कुमार, प्रफुल्ल मिंज, विनीता कुमारी, रंजीत सिंह, अशोक राम, राजू उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...