मुंगेर, जून 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता ने मंडल कारा का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दरम्यान जिला जज ने सभी कैदी वार्ड, किचन सहित समूचे मंडल कारा का निरीक्षण किया। कैदियों को मिलने वाले भोजन व साफ सफाई का अवलोकन किया। जिला जज ने निरीक्षण के दौरान बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुए। कई बंदियों ने लम्बे समय से कोर्ट द्वारा जमानत नहीं मिलने की बात कही। इस पर जिला जज ने बंदियों को निदान का आश्वासन दिया। जिला जज ने तीन बीमारी कैदी, एक विकलांग कैदी से बातचीत किया। महिला कैदी के साथ रह रहे बच्चों पर कारा प्रशासन को विशेष ध्यान देने का निर्देश जिला जज ने दिया। जिला जज ने काराधीक्षक को निर्देश दिया कि कैदियों के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं हो इस पर कारा प्रश...