सीतामढ़ी, मार्च 20 -- शिवहर। मंडल कारा शिवहर का बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायिक अधिकारी ललन कुमार रजक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जेल के रसोई घर में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जेल के विभिन्न वार्डों जैसे महिला वार्ड, पुरुष वार्ड के अलावा जेल अस्पताल, कैंटीन आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही जेल में बंद कैदियों से वहां उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के गुणवत्ता की जानकारी ली। सचिव ने कैदियों से जेल में उपलब्ध सुविधाओं एवं भोजन की स्थिति की पूछताछ भी की। साथ ही उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले कानूनी सहायता के संबंध में जानकारी दी। कैदियों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायत...