महोबा, जून 21 -- अजनर, संवाददाता। भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष ने थाना में तैनात एसआई पर अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए पदाधिकारियों सहित थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। अजनर मंडल उपाध्यक्ष अंकित कुमार ने पार्टी पदाधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 17 जून को वह मगरिया में विकसित भारत अमृत काल गरीब कल्याण सुशासन के 11 साल बेमिशाल कार्यक्रम की चौपाल सभा से वापस लौट रहा था। अजनर थाने में तैनात एसआई ने रास्ता रोका और बाइक का चालान काट दिया। जब परिचय दिया तो आग बबूला दरोगा अभद्रता करने लगा। पीड़ित का कहना है कि एक ओर पदाधिकारी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की बात को गंभीरता से सुनने की अधिकारियों को नसीहत दे रहे है मगर दरोगा ने वर्दी का रौब गालिब कर अभद्रता की। पूरे मामले की जांच कराने की मांग उठाई गई है। थान...