मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी के सभागार में आयोजित हुई मंडल उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की तरफ से जहरीला धुआं फैलाने वाली अवैध भट्ठियों के संचालन का मुद्दा उठाया गया। प्रदूषण विभाग के प्रतिनिधि ने ऐसी 56 भट्ठियों का संचालन बंद करा दिए जाने का हवाला दिया। जिस पर मंडलायुक्त ने इन सभी भट्ठियों की सूची उपलब्ध कराए जाने की हिदायत जारी की। प्रदूषण विभाग को रामगंगा नदी में कचरा व अतिक्रमण हटाए जाने के लिए इसका चिह्नांकन करके लिखित रूप से जानकारी देने को कहा। वन विभाग के प्रतिनिधि ने डियर पार्क का संचालन पीपीपी मॉडल के अंतर्गत संभव नहीं हो पाने की बात कही। बैठक में उद्यमियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...