हापुड़, जुलाई 12 -- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा के मामले का संज्ञान लेकर मंडल आयुक्त और सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जांच टीम बनाई गई। शुक्रवार की शाम को दोनों अधिकारियों ने तहसील परिसर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की। इस दौरान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को भी खंगाला गया। बता दें दो दिन पूर्व धौलाना तहसील में तैनात निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा ने तहसील परिसर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार की शाम को मंडल आयुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद और सहायक पुलिस महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान नायब तहसीलदार दिव्यांशी सिंह ने पूरे घटनाक्रम की उनको जानकारी दी। ह्रषिकेश भास्कर ने बताया कि उन्होंने उन कमरों की भी जांच की है। जहां पर मृतक निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा ने जह...