मैनपुरी, मई 8 -- भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष ममता राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला के प्रभारी अनिल चौधरी ने बैठक की शुरुआत पं. दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। जिले के प्रभारी अनिल चौधरी ने बैठक में मंडल गठन को लेकर बात की और मंडलों में होने वाली बैठकों की रूपरेखा तय की। जिला प्रभारी ने मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए कि मंडल गठन में पुराने और वरिष्ठ नेताओं के साथ सभी वर्ग के लोगों को शामिल करें। मंडल अध्यक्ष पार्टी की बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। अगर मंडल स्तर पर टीम मजबूत होगी तो पार्टी मजबूत होगी। मैनपुरी जनपद के प्रवासी बनाए गए अशोक भारती ने भी बैठक को संबोधित किया। अशोक भारती ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पार्टी का मूल मंत्र है। इसी के तहत हमें मंडल की टी...