अयोध्या, अप्रैल 18 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में एक रामलीला मंडली के संचालक से एक लाख 20 हजार रुपया छीने जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने शिकायत अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जाँच -पड़ताल के लिए बुलवाया है। पीड़ित धर्मराज स्वामी निवासी ग्राम बोखराहरी,थाना कोशीकला,जिला मथुरा का कहना है कि लगभग एक दशक से वह रामलीला मंडली का संचालन कर रहे हैं और बिहार प्रान्त के मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी में रामलीला व रासलीला का मंचन करने के बाद वापस आने पर कलाकारों को छौड़ने उनके घर जा रहे थे। काशीराम कालोनी के आगे मौनी बाबा कुटिया रेलवे अंडरपास के निकट खाले का पुरवा जाने वाले मार्ग पर छोटे मालवाहक वाहन को खड़ा कर था कि दोपहर बाद लगभग सवा तीन बजे स्कूटी सवार पंकज सिंह ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा और फिर विव...