मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- दिवाली पर स्वयं सहायता समूहों को स्वदेशी उत्पाद बेचने को बाजार दिया जाएगा। 14 से 18 अक्टूबर तक पंचायत भवन परिसर में मंडलीय मेले का आयोजन होगा। इसके लिए सभी जिलों के लिए अगल-अलग स्टॉल बनाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त आरपी भगत ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वदेशी के उपयोग और महिलाओं को रोजगार के मौके देने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह अवसर उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने बताया कि इसमें समूह की सदस्यों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री होगी। हर जिले के तीन समूह को मेले में स्टॉल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...