प्रयागराज, अगस्त 24 -- संयुक्त संघर्ष संचालन समिति यूपी का मंडलीय सम्मेलन रविवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली, भत्तों की बहाली, संविदा पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने, शिक्षकों और शिक्षामित्रों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। समिति के महामंत्री आरके निगम ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि मंडलीय सम्मेलन जनजागरण के लिए आयोजित किया। इस मौके पर अनूप कुमार, दिलीप सिंह पटेल, प्रभात कुमार, अजीत सिंह, राजेश सिंह पटेल, स्मृति मिश्रा, राघवेंद्र उपाध्याय, कमल कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...