लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- कमिश्नर लखनऊ मंडल डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की। बैठक में भाग लेने के लिए मंडलीय अधिकारी सुबह ही पहुंच गए। समीक्षा में उन्होंने एक-एक योजना की प्रगति जानी। इसके अलावा जिले के अस्पतालों में हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए कमिश्नर ने अस्पतालों का निरीक्षण, पंजीकरण व सत्यापन का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने प्रशासन को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों की तुरंत सहायता की जाए। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने सीएम डैशबोर्ड और सीएमआईएस पोर्टल के आंकड़ों की समीक्षा की। सुधार के निर्देश दिए। अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट बताई। मंडलायुक्त ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रदान की गई सहायता की जानकारी ली। उन्होंने नगर निकायों को नालियों की सफाई, जलभराव की समस्या दूर करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने...