बस्ती, मई 2 -- बस्ती। गर्मी और शादी-विवाह के सीजन में नकली खोवा, पनीर और अन्य खाद्य सामग्रियों के मिलावट के खिलाफ मंडलीय संयुक्त टीम ने बभनान बाजार में छापेमारी की। टीम ने खोवा, पनीर समेत खाद्य पदार्थ के पांच नमूने एकत्र किया। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 वीके पांडेय की अगुवाई में आयुक्त खाद्य सुरक्षा उप्र के निर्देश पर गठित मंडलीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जांच टीम ने शाम में छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। बभनान बाजार में खलबली के बीच जारी छापेमारी अभियान में टीम ने तीन पनीर, एक खोवा और एक हींग का नमूना देर शाम तक भरा गया। वीके पांडेय ने बताया कि सैंपल की जांच प्रयोगशाला भेजकर कराई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई तय होगी। टीम में बस्ती मंडलय से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह, मंडलीय कार्यालय से खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रे...