बिजनौर, सितम्बर 10 -- राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर के प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल द्वारा मंडल मुरादाबाद की सब जूनियर टीम में स्टेट चैंपियनशिप के लिए दो छात्रों के चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया। प्रधानाचार्य कैप्टन विशनलाल ने खेल प्रभारी नरेंद्र कुमार एवं अजय कुमार और चयनित छात्रों को बधाई दी और दोनों चयनित छात्र शगुन कुमार एवं मयंक कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 69 वी स्टेट चैंपियनशिप 18 सितंबर से आजमगढ़ में आयोजित होगी। साथ ही वेट लिफ्टिंग मैं विद्यालय की शुभम कुमार ने 56 किग्रा वर्ग में मंडलीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 125 किग्रा भार उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जो 15 सितंबर से आयोजित होने वाली प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गयूर आसिफ, सुधांशु वत्स, डीओसी स्काउट चंद्रहास स...