बलिया, सितम्बर 9 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। आजमगढ़ के शिबली इंटर कॉलेज में आयोजित मंडलीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। अंडर-14 बालक और बालिका तथा अंडर 17 बालिका वर्ग में जनपद की टीम प्रथम स्थान पर रही। जबकि अंडर 17 और 19 बालक वर्ग में बलिया की टीम उप विजेता रही। मंडलीय वॉलीबॉल टीम में जनपद के कुल 29 बालक और बालिका खिलाड़ी चयनित हुए हैं। ये खिलाड़ी आजमगढ़ में 18 से 22 सितंबर तक होने वाली 69वीं प्रदेशीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। सोमवार को शिबली इंटर कॉलेज (आजमगढ़) में आयोजित मंडलीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य जैद नुरुल्लाह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मुकाबले में अंडर 17 बालक वर्ग मे...