उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। राजकीय इंटर कालेज निशातगंज लखनऊ में गुरुवार को आयोजित कराई गई मंडलीय महीयसी महादेवी वर्मा वाद विवाद प्रतियोगिता में लखीमपुर की टीम गुरुनानक विद्ययक सभा कन्या इंटर कालेज (आफरीन अंसारी पक्ष, त्रिशिका सिंह विपक्ष) ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान टीम राजकीय बालिका इंटर कालेज उन्नाव रही। जिसमें (राधिका मिश्र पक्ष, समृद्धि शुक्ला विपक्ष) ने पुरस्कर प्राप्त किया। प्रतियोगिताा की की शुरुआत मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। दिनेश ने कहा कि प्रतिभा अपनी पहचान खुद बना लेती है। प्रतियोगिता का विषय था वर्तमान जीवन प्रणाली और बढ़ता अवसाद। जिस पर पूरे लखनऊ मंडल से आए हुए माध्यमिक विद्यालयों के 24 बच्चों ने अपने विचार रखे। निर्णायक के रूप में डा अशोक कुमार अज्ञानी, डा मंजरी द्विवेदी, रश्मि...