मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- 15 अक्तूबर को यहां टीएमयू में आयोजित मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में मंडल भर के करीब एक हजार किसान आएंगे। मुरादाबाद और बरेली मंडल की गोष्ठी की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सहित विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। संयुक्त कृषि निदेशक जीवन प्रकाश ने बताया कि विभाग के प्रमुख सचिव रविंद प्रमुख रूप से मौजूद रहेगी। डीडी कृषि संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि गोष्ठी सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें दोनों मंडलों के 700 से 1000 तक किसानों के आने की उम्मीद है। किसान को खेती, पशुपालन, उद्यान की योजनाओं पर चर्चा और प्रयासों की सुरक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...