गोरखपुर, मई 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मंडलीय माध्यमिक विद्यालयी योगा ओलंपियाड का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में गोरखपुर के कृश्णा व प्रीति तथा महाराजगंज के नीरज यादव व प्रीति राव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चयनित खिलाड़ी 27 मई को प्रदेश स्तरीय ओलंपियाड में भाग लेंगे। प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम व विभिन्न योगासन प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में डॉ. चंदन सिंह, अजय श्रीवास्तव व दलजीत सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम में कई शिक्षक व अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...