आगरा, सितम्बर 11 -- मंडलीय माध्यमिक विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैनपुरी में हुई। इसमें आगरा की बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिका अंडर-14 व 17 आयुवर्ग में आगरा जनपद विजेता, अंडर-19 में उपविजेता बना। मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अंडर-14 बालिका वर्ग के फाइनल में आगरा ने मैनपुरी को 21-12, 21-15 से हराकर विजेता ट्राफी जीती। अंडर-17 आयुवर्ग के फाइनल में आगरा ने मैनपुरी को आसानी से 21-15, 21-16 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। अंडर-19 आयुवर्ग के फाइनल में मैनपुरी ने आगरा को सीधे सेटों में 21-12, 21-10 से हराया। टीमों का शानदार प्रदर्शन टीमों के कोच गोविंद सिंह, श्वेता चारग और लता चौहान के अथक प्रयास और मेहनत से मिला है। प्रतियोगिता के दौरान मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, सौरभ सिंह भदौर...