आगरा, अगस्त 28 -- फिरोजाबाद में हुई मंडलीय माध्यमिक बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सभी वर्गों में आगरा जनपद चैम्पियन बन गया है। अंडर-19 बालक वर्ग में आगरा ने फिरोजाबाद को 20-0 से हराकर खिताब जीता। बालिका में आगरा ने मैनपुरी को 18-2 से हराकर खिताब जीता। अंडर-17 बालक वर्ग में आगरा ने फिरोजाबाद को 20-2 से और बालिका वर्ग में आगरा ने फिरोजाबाद को 20-0 से हरा खिताब जीता। अंडर-14 बालक वर्ग में आगरा ने मथुरा को 18-0 से और बालिका वर्ग में आगरा अकेली टीम होने के चलते बिना खेले ही चैम्पियन बन गया। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि डॉ.मुकेश चंद्र ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वीरेंद्र वर्मा, अनिल कुमार, डॉ.रीनेश मित्तल, विदुषी सिंह, श्रीमती हिमांशु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...