आगरा, अगस्त 13 -- 69वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुई। इसमें आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जनपद की टीमों ने भाग लिया। शुभारंभ बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजलि नाकरा, ज्योति सोनी और एनसी वैदिक इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गंगा सिंह ने किया। मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार के अनुसार, बालिका अंडर-19 वर्ग के फाइनल में मथुरा ने आगरा को 1-0 से हराकर खिताब जीता। बालक अंडर-14 वर्ग के सेमीफाइनल में मथुरा ने आगरा को हराया। फाइनल में मथुरा ने फिरोजाबाद को 2-0 से मात देकर ट्रॉफी जीती। अंडर-17 वर्ग में पहले मैच में आगरा ने मैनपुरी को और मथुरा ने फिरोजाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आगरा ने मथुरा को 2-0 से पराजित किया। अंडर-19 वर्ग में आगरा ने फिरोजाबाद को...