आगरा, अगस्त 25 -- जनपदीय माध्यमिक बालक जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज के चार खिलाड़ी मंडलीय प्रतियोगिता में आगरा जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल के खेल प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कृष्णा सोनी, अमृत, विवेक गौतम व अरशद अंसारी मथुरा में होने वाली मंडलीय माध्यमिक जूडो प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे। चारों खिलाड़ियों ने जनपदीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर मंडलीय टीम में जगह बनाई है। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ध्रुव वशिष्ठ, प्रबंधक शलभ शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, अश्वनी वशिष्ठ, राम शर्मा, श्रीनिवास दीक्षित, डॉ. विशाल आनंद ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...