आगरा, अक्टूबर 1 -- मंडलीय माध्यमिक कबड्डी प्रतियोगिता मथुरा स्थित गणेशरा स्टेडियम में हुई। इसमें आगरा जनपद की बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो आयुवर्ग में विजेता व एक आयुवर्ग में उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अंडर-17 बालिका वर्ग में आगरा ने पहले सेमीफाइनल में फिरोजाबाद को और दूसरे सेमीफाइनल में मथुरा ने मैनपुरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आगरा ने मथुरा को 16-14 से हराकर खिताब जीता। अंडर-19 आयुवर्ग के पहले सेमीफाइनल में आगरा ने फिरोजाबाद को और दूसरे सेमीफाइनल में मथुरा ने मैनपुरी को हरा फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में आगरा ने मथुरा को 24-17 से हरा दोहरा खिताब जीता। अंडर-14 आयुवर्ग के फाइनल में मथुरा ने आगरा को हराया। आगरा को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। टीम मैनेजर ललित...