एटा, अगस्त 7 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम जीटी रोड पर किया गया। इसमें एटा, अलीगढ़ ,हाथरस कासगंज की जनपदीय विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। डीआईओएस डॉक्टर इंद्रजीत की ओर से प्रतियोगिता का फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया। अंडर-19 बालक वर्ग में फाइनल एटा एवं हाथरस के मध्य खेला गया। इसमें एटा विजेता एवं हाथरस टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में अलीगढ़ विजेता एवं कासगंज उपविजेता बना। अंडर 17 बालक वर्ग में कासगंज विजेता एवं अलीगढ़ उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में अलीगढ़ विजेता एवं हाथरस उपविजेता रहा। अंडर 14 बालक वर्ग में कासगंज विजेता अलीगढ़ उपविजेता एवं बालिका वर...