कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर मंडलीय बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट चैंपियनशिप शनिवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर में चल रही है। प्रतियोगिता में शहर के 400 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। परिणामों के आधार पर मंडल की प्रतियोगिता के लिएि टीमों का चयन किया जाएगा। उप्र पावरलिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, मनीष मिश्रा, मो. जीशान, अनिल कुशवाहा, डॉ. चंपा रमानी, सत्तिकेय अवस्थी, सुधांशु आर्या, राहुल तिवारी, अभ्युदय शुक्ला, हिमांशु निगम, तपस्या गौतम, मोहित वर्मा, सूरज, सौरभ कुमार, योगेंद्र, आकाश, ओमप्रकाश व वासुदेव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...