बुलंदशहर, अगस्त 20 -- औरंगाबाद, बुलंदशहर, संवाददाता। अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी में पुरुष वर्ग की मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ जनपद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। 69 वीं मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईओएस विनय कुमार और प्रधानाचार्य मेजर लखन शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। क्रीड़ा अधिकारी अरविंद पाठक और क्रीड़ा सचिव अजय तिवारी ने बताया कि अंडर 14,17 और 19 के अंतर्गत बालक वर्ग की प्रतियोगिता हुई। जिसमें 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर 19 में मेरठ की टीम विजेता रही, जबकि नोएडा दूसरे स्थान पर रही। अंडर 17 में मेरठ ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि बुलंदशहर की टीम दूसरे नंबर पर रही। अंडर 14 में बुलंदशहर ने पहला स्थान प्राप्त किया। बागपत की टीम दूसरे ...