बुलंदशहर, अगस्त 19 -- अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी में सोमवार को 69 वी मंडलीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बुलंदशहर का कब्जा रहा।मंगलवार को बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सह डीआईओएस दिनेश यादव और प्रधानाचार्य कैप्टन लखन शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अजय तिवारी ने बताया कि अंडर 19 में बुलंदशहर और गाजियाबाद के बीच मैच खेला गया।जिसमें बुलंदशहर की टीम विजय रही। अंडर 17 में बुलंदशहर और गाजियाबाद की टीम खेली।जिसमें बुलंदशहर विजेता रहा। अंडर 14 में नोएडा,गाजियाबाद,मेरठ और बुलंदशहर की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बुलंदशहर की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में जिला कीड़ा सचिव अजय तिवारी,अरविंद पाठक,दुर्ग विजय सिंह,तरुणा,धर्मेंद्र कैथल,मुनिता पाल,दीप्ति उज्जवल,रहमान,प्रिंस,दी...