बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- मेरठ के डीएन इंटर कॉलेज में 53वीं मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में जिले से बेसिक शिक्षा के शिक्षकों व छात्रों ने परचम लहया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलन) दरियापुर की सहायक अध्यापिका शशि राठी ने शिक्षक श्रेणी में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। अब वह राज्य स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि संविलयन विद्यालय सब्दलपुर से पिंकी वर्मा को स्वच्छता श्रेणी में द्वितीय, भारती मांगलिक को कचरा प्रबंधन में व गीता को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संविलियन विद्यालय दरियापुर के छात्र रेयांश को चिरस्थाई कृषि मॉडल व निदा को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कंपोजिट विद्यालय औरंगाबादकी छात्रा जिज्ञासा ने इको-फ्र...