सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर। मंडलीय माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता विकास इंटर कॉलेज खेसरहा में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में 11 टीम के 132 बालक एवं बालिका ने प्रतिभाग किया। घोषित परिणाम में 19 आयु वर्ग बालक वर्ग में सिद्धार्थनगर प्रथम, संतकबीरनगर द्वितीय, बस्ती तृतीय स्थान मिला। 17 आयु वर्ग बालक वर्ग में सिद्धार्थनगर प्रथम, संतकबीरनगर द्वितीय, बस्ती तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 आयु वर्ग बालक वर्ग में सिद्धार्थनगर प्रथम, बस्ती द्वितीय स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह ने बच्चों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राम करन, दौलत बाबू गुप्त, सुनील कुमार, स्पर्श, वंदना वर्मा, उपेंद्र उपाध्याय, केसरी नंदन, शंभू गुप्त, विनय शाह, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...