बलरामपुर, अक्टूबर 12 -- बलरामपुर। जगतजीत इण्टर कालेज इकौना श्रावस्ती में आयोजित मण्डल स्तरीय विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता में बलरामपुर की टीम चैंपियन बनी। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद बलरामपुर, बहराइच एवं श्रावस्ती की जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग ने प्रतिभाग किया। पहले चरण में बलरामपुर के जूनियर वर्ग की टीम ने बहराइच को हराकर विजेता बनी। सीनियर वर्ग में भी बलरामपुर ने श्रावस्ती को सीधे चेस में हराकर विजेता बनी। जूनियर और सीनियर वर्ग के विजेताओं को विद्यालय प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेई ने पदक प्रदानकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...