लखनऊ, सितम्बर 13 -- मंडलीय विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लखनऊ और रायबरेली के मुक्केबाज छाये रहे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के माध्यम से लखनऊ मंडल बॉक्सिंग टीम का चयन किया गया। सभी चयनित खिलाड़ी मुरादाबाद में 21 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाली प्रदेशीय विद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। आज प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा समिति के विश्वजीत पाण्डेय, राजकीय इंटर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक अमित श्रीवास्तव और रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक आलोक कल्यानी और जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सहदेव सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अंडर- 14, 17, 19 और बालिका वर्ग में अंडर-17 और 19 आयु वर्ग में मुकाबले खेले गये। बाल...