मिर्जापुर, अक्टूबर 27 -- जमालपुर। माध्यमिक विद्यालयों के मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अदलहाट क्षेत्र की कई बालिकाओं ने परचम लहराते हुए स्टेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। सीनियर बालिका वर्ग में देवकली इंटर कालेज जमालपुर की गुड़िया ने ऊंची कूद एवं हैमर थ्रो में प्रथम एवं गोला प्रक्षेप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। त्रिकूद में रोशनी ने प्रथम,1500 एवं 3000 मीटर दौड़ में आशिया ने द्वितीय और ऊंची कूद में देवकली इंटर कालेज की अंशिका यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।आदर्श इंटर कालेज की खुशबू गुप्ता ने गोला प्रक्षेप में प्रथम एवं हैमर थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।सब जूनियर बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में बिंदा मुराहू सिंह इंटर कालेज मनउर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जूनियर बालिका वर्ग में मुराहू सिंह इंटर कालेज...